Delhi Heavy Rain Update: दिल्ली में बारिश (Dehi Rain) के बाद कई इलाकों <br />में जाम लगा रहा, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई <br />जगहों पर जल जमाव भी हुआ। बारिश के कारण साउथ वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली <br />सेंट्रल दिल्ली और यमुना पार (South West Delhi, South Delhi Central Delhi <br />and Yamuna Par) के इलाके काफी प्रभावित हुए। साउथ वेस्ट दिल्ली की बात <br />करें तो महिपालपुर, एयरोसिटी, द्वारका एक्सप्रेसवे (Mahipalpur, Aerocity, <br />Dwarka Expressway) पर गाड़ियों की रफ्तार काफी धीमी रही। महिपालपुर में <br />जाम के कारण एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का <br />सामना करना पड़ा। पश्चिमी दिल्ली में जनकपुरी, उत्तम नगर, राजौरी गार्डन, <br />नारायणा, पटेल नगर (Janakpuri, Uttam Nagar, Rajouri Garden, Narayana, <br />Patel Nagar) का भी यही हाल रहा। नई दिल्ली में सरदार पटेल मार्ग, तीन <br />मूर्ति, साउथ एवेन्यू लोक कल्याण मार्ग, बाराखंभा रोड पर गाड़ियां जाम में <br />फंसी रहीं। साउथ दिल्ली में लोधी रोड, जोर बाग, अंसारी नगर वेस्ट, लाजपत <br />नगर, जंगपुरा में भी लंबा जाम लग गया। इसके अलावा आईटीओ, कश्मीरी गेट, लाल <br />किला, मजनू का टीला समेत आसपास के इलाके में गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई <br />थी। लेकिन दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता अपनी सरकार की तारीफ करती नजर <br />आईं...चलिए जानते हैं क्या है ये माजरा <br /> <br />#DelhiHeavyRainUpdate #CMRekhaGupta #RekhaGuptaOnDelhiRain #DelhiRain <br />#HeavyRainfall #NCRRain #Waterlogging #TrafficJam #Monsoon2025 #IMDAlert <br />#WeatherUpdate #DelhiNCRRaining #RainInDelhi #RainInUP #DelhiNCR <br />#DelhiNCRWeatherUpdate #Rain #RainAlert #WeatherUpdateInDelhiNCR #IMD <br />#IMDAlertForDelhiRain #Breakingnews #Peripharal<br /><br />~PR.87~HT.408~ED.104~GR.125~